घटिया शौचालय निर्माण को लेकर आक्रोश
गाजीपुर -विरनो विकासखंड के गांव तियरा में शनिवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली को एडीओ पंचायत नरेंद्र दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसी समय ग्रामीण महिलाओं का एक समूह वहां पहुंचकर घटिया शौचालय निर्माण की शिकायत करने लगीं।एडीओ पंचायत के तवज्जो नहीं देने पर आक्रोशित महिलाओं ने नारेबाजी करने लगी। ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में जमकर लूट की जा रही है। शौचालय बनाने के बाद भी क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। महिलाओं का उग्र तेवर देखकर एडीओ पंचायत वहां से खिसक लिए। शेष लोगों ने भी रैली छोड़कर इधर-उधर निकल लिए। स्वच्छता रैली गांव में भ्रमण करने के बजाए बीच में ही फ्लॉप हो गई ।