गाजीपुर – प्रदेश सरकार के तमाम निर्देशों को किस कदर पलीता लगाया जा रहा है इसे देखने और समझने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को बतौर बानगी के रूप में लिया जा सकता है। सोमवार को तीन केंद्रों की पड़ताल गाजीपुर टुडे की। हैरत कि बात यह कि इनमें सभी जगह कोई जिम्मेदार नहीं मिला। इसमें देवकली का वह ब्लाक भी है जिसका हाल ही में सैदपुर एसडीएम ने निरीक्षण किया तो 10 कर्मी अनुपस्थित रहे। रेवतीपुर कार्यालय पूरी तरह बंद मिला तो बिरनो में एक मुख्य सेविका और पत्रवाहक के सिवा कोई नहीं। देवकली में सीडीपीओ कंचनलता यादव समेत तमाम मुख्य सेविकाएं और कार्यलय सहायक नदारद रहे। ऐसे में सवाल बड़ा और अहम है कि आखिर क्यों इन पर लगाम नहीं। बिरनो में मुख्य सेविका, पत्रवाहक को छोड़ सभी थे गैरहाजिर थे।
