घर साफ कर गये चोर और नौशाद मियाँ कोलकाता में
गाजीपुर – दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ताजपुर कुर्रा गांव निवासी नौशाद खां अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहकर व्यवसाय करते हैं। वह घर पर आते-जाते रहते हैं। सोमवार की देर शाम ग्रामीणों ने नौशाद को मकान में चोरी की होने सूचना दी। जानकारी होते ही नौशाद की पत्नी हलीमा कोलकाता से गांव के लिए रवाना हो गई। मंगलवार की सुबह वह घर पर पहुंची। अंदर गई तो देखा कि कमरा के दरवाजा टूटा हुआ था। टूटे बक्सा की पड़ताल किया तो पता चला कि उसमें रखा 15 हजार नकदी सहित हजारों के जेवरात और कीमती कपड़ों के साथ ही बैट्री और इनवर्टर गायब था। पीड़िता थाना पहुंची और चोरी की तहरीर दी। पीड़िता हलीमा ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी की तैयारी चल रही थी, जिसके लिए आभूषण एवं कीमती कपड़े सहित अन्य सामान पहले से खरीदकर रखा जा रहा था। चोर सारा सामान उठा ले गए। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मंटू राम ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।