चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से किसान तबाह

गाजीपुर- दोपहर बाद आए चक्रवाती तूफान एवं ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। मुहम्मदाबाद विकासखंड के कुछ क्षेत्रों में आए चक्रवात ने मात्र कुछ मिनटों में ऐसी तबाही मचाई कि कई किसान बर्बाद हो गए। उनकी वर्ष भर की खून-पसीना की कमाई आंखों के सामने तूफान में उड़ गई। तूफान की शुरुआत मुहम्मदाबाद के पश्चिमी क्षेत्र से हुई और कुछ क्षेत्र को अपने चपेट में लेकर करईल तक खूब तबाही मचाई। मगई नदी के किनारे के गांवों में तूफान एवं ओलावृष्टि से फसलों को क्षति पहुंची है। टड़वा, हाटा, बालापुर, सिलाइच, खेमपुर, मिरानपुर सुखपुरा, इचौली, मलिकपुरा विशुनपुरा आदि गांवों में तूफान, ओलावृष्टि से गेहूं की खड़ी फसल की बालियां टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। पत्थर से रघुबरगंज में नाशपाती की फसल एवं सब्जी को भारी नुकसान पहुंचा। बहादुरगंज- दोपहर बाद करीब ढाई बजे तेज आंधी के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल को जबरदस्त क्षति पहुंची। शिवरा, रसूलपुर पुरानीगंज, रामगढ़ पाली, सुरवत, कासिमाबाद विकासखंड के पूरे क्षेत्र में बारिश के कारण किसान परेशान और निराश रहे। क्षेत्र में मात्र 10 प्रतिशत ही फसलों की कटाई और मड़ाई हो सकी है। पूरी फसल अभी खेतों में खड़ी है। हवा के झोंकों के कारण फसल गिरकर खराब हो गई। रामगढ़ निवासी धर्मेंद्र राय, सिउरा के तेजप्रताप राय, रसूलपुर के योगेंद्र राम आदि ने बताया कि बेमौसम बरसात ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। करीमुद्दीनपुर – तेज आंधी और बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। मड़ाई का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया। कई लोगों की झोपड़ियां तेज हवा में उड़ गई। आम के टिकोरे टूटकर जमीन पर गिर गए। दुल्लहपुर – आंधी-पानी से गेहूं की फसल खराब हो गई। भांवरकोल – क्षेत्र के सियाड़ी, गोड़उर, खरडीहा, जोगा, लट्ठूडीह आदि गांव में बारिश के साथ ओला पड़ने से गेहूं सहित अन्य फसलें चौपट हो गई। इससे किसानों के माथे पर बल पड़ गया। इसके अलाव कई ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी के साथ बारिश हुई

Leave a Reply