चन्दौली-पाँच किशोरों की गंगा में डूबने से मौत

चन्दौली-रामनगर के सिपहिया घाट पर 29 मई यानी शुक्रवार को गंगा में नहाते वक्‍त पांच किशोर डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। वहीं गोताखोरों की मदद से सभी किशोरों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। डूबे हुए तौसीफ पुत्र रफीक, फरदीन पुत्र मुमताज (14 वर्ष),  सैफ पुत्र इकबाल (15 वर्ष), रिजवान पुत्र शहीद (15 वर्ष), सकी पुत्र गुडंडू (14 वर्ष) हैं। सभी वारी गढही रामनगर के ही निवासी है। बताया जा रहा है कि नहाते समय ये टिक-टॉक पर वीडियो बना रहे थे। रामनगर थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के कोदोपुर वार्ड के सामने गंगा नदी में स्नान कर रहे पांच में से तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई थी। मौके पर गोताखोरों संग पहुचीं पुलिस तथा पीएसी व एनडीआरएफ की टीम ने सभी किशोरों को मात्र 20 मिनट में ही खोज निकाला था। तसल्ली के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सभी को ट्रामा सेंटर ले गई थी जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। पांच दोस्त सुबह पीएसी ग्राउंड पर बैंटमिंटन खेलने के बाद सभी एक साथ स्नान करने गंगा नदी चले गए थे। स्नान करते हुए तीन गहरे पानी में चले गए। नहाते समय तीन डूब गए तो बाकी साथियों ने शोर मचाना शुरु किया। सूचना पाकर बचाव कार्य शुरु किया गया। लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका।

Leave a Reply