चंदौली- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चन्दासी पुलिस चौकी के पास सोमवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने वाराणसी के टॉप टेन बदमाश बदमाश को धर दबोचा, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अपराधी मुठभेड़ में एक गोली लगने से घायल हो गया है। इसके बाएं हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद पुलिस ने घायल बदमाश को राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, मुठभेड़ की सूचना पर एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए बदमाश की पहचान वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के अशोक यादव के रूप में हुई। वो कुख्यात सनी सिंह गैंग का शूटर भी रह चुका है। दरअसल, चन्दासी पुलिस चौकी के पास सोमवार की रात लगभग डेढ़ बजे बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर दो लोग वाराणसी की ओर से आते हुए दिखाई दिए। मौके पर मौजूद एसआई सत्येंद्र विक्रम सिंह, विपिन सिंह और हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों में उन्हें रुकने का इशारा किया। नजदीक आते ही बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर पिस्टल से फायर झोंक दिया। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक गोली बाइक सवार बदमाश अशोक यादव के बाएं हाथ मे जा लगी, जिससे वह बाइक लेकर सड़क किनारे गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसपी हेमंत कुटियाल और प्रभारी शिवानंद मिश्रा मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने उसे उपचार के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल में बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश सनी सिंह गैंग का शूटर रहा है। वो वाराणसी के टॉप टेन बदमाशो की सूची में शामिल है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी अशोक यादव के खिलाफ वाराणसी और गाजीपुर में हत्या, लूट व हत्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं।
