चुनावी वर्ष में भाजपा को याद आये लोकत्रंत्र रक्षक सेनानी

गाजीपुर – भारतीय जनता पार्टी जिले के लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का मंगलवार को करीब साढ़े दस बजे जिला पंचायत सभागार में समारोह पूर्वक अभिनन्दन करेगी। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय टैक्सी स्टैंड पर बैठक कर जिलाध्यक्ष श्री भानुप्रताप ¨सह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रक्षकों के महत्व व कार्यों को नकारा नहीं जा सकता। इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व्यासमुनी राय को जिला संयोजक बनाया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य केदारनाथ ¨सह होंगे। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुनील ¨सह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, व्यासमुनी राय, रमाकान्त ¨सह, अच्छे लाल गुप्ता, संकठा मिश्रा, महेन्द्र दूबे, गोपाल राय व जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा सहित आदि अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply