चुनाव परिणाम को लेकर, सारे गणितज्ञों की गणित हुई फेल

गाजीपुर निकाय चुनाव को लेकर मीहिनों चली गहमा गहमी अनत: थाम गयी है। जनता जनार्दन ने अपने मतो के अधिकार का 22 नवम्बर को ,अपने इच्छानुसार प्रयोग भी कर लिया है। पहले जहाँ प्रत्याशी और उसके समर्थक परेशान रहते थे लेकिन अब इस जमात मे मतदान के बाद मतदाता भी सामिल हो गया है। गाजीपुर नगरपालिका मे कुल 88894 मतदाता है और मतदान करनेवाले मतदाताओं की संख्या है 43647 है। मतदान का प्रतिशत है 48.1 है। सभी प्रत्याशी के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवार को विजयी मानकर फूल कर कुप्पा हुए जा रहे है। मतदान के बाद हार-जीत की गणित लगाने वाले गणितज्ञों की गणना मे तीनो प्रत्याशी सपा उम्मीदवार प्रेमा सिंह माता विवेक सिंह शम्मी, बसपा उम्मीदवार सफरून निशा पत्नी सरिफ राईनी, भाजपा उम्मीदवार सरिता अग्रवाल पत्नी विनोद अग्रवाल मे कांटे की टक्कर मानकर किसी एक को विजयी कहने की स्थिति मे नजर नही आ रहे है।

Leave a Reply