चोचकपुर गंगा घाट पर अबैध वसूली बन्द-तेजू सिह

गाजीपुर- गाजीपुर और चन्दौली जनपद के लोगों को जोडने वाला चोचकपुर पुर गंगा घाट पर जिला पंचायत द्वारा अक्टूबर से ही वसूली बन्द कर दिया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा अबैध वसूली निरंतर जारी थी।इस बात कि जानकारी जब मल्लाहों द्वारा चोचकपुर ब्यापार मंण्डल के अध्यक्ष तेजबहादुर सिह को दिया तो तेजबहादुर सिह ने जिला पंचायत के अपर अधिकारी को इस मामले से अवगत कराया गया। अपर अधिकारी के द्वारा अक्टूबर से ही वसुली सामाप्त करने बात बताया। इस पर तेजबहादुर ने चोचकपुर घाट पर अबैध वसूली कर रहे ठेकेदार को खदेड़ कर भगा दिया गया।

Leave a Reply