चोचकपुर-धरम्मरपुर मार्ग ,गढा मुक्त करने की अजीब तकनीक

गाजीपुर- वर्ष 2007 मे चोचकपुर-धरम्मरपुर मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना ( PMGSY )के तहत हुआ था। उस समय उत्तर प्रदेश मे बसपा की सरकार थी और क्षेत्रिय विधायक थे डा०राजकुमार सिंह गौतम । 10 वर्ष पुर्व बनी सडक के रखरखाव का जिम्मा योजना के तहत निर्माण करने वाले ठेकेदार/फर्म का निर्माण वर्ष से 5 वर्ष तक होता है ,इसके बाद सडक के रखरखाव का जिम्मा लोकनिर्माण विभाग का होता है। पता नही गाजीपुर का लोकनिर्माण विभाग चोचकपुर-धरम्मरपुर मार्ग को खुद गढा मुक्त कर रहा है या किसी ठेकेदार से करा रहा है लेकिन अजीब तकनीक का प्रयोग हो रहा। पहले गढो मे गिट्टी डालो फिर उपर से मिट्टी या बालू जो मिले उपर से पाट दो। इस तकनीक को देखकर क्षेत्रवासियों मे काफी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रिय लोग कभी भी चोचकपुर-धरम्मरपुर मार्ग पर जाम लगा सकते है।