चोरी में नाकाम चोरों नें, पडोसी दुकानदार को गोली मारा

गाजीपुर – सैदपुर के भितरी बाजार मे चौरसिया मार्केट में चंदन यादव की स्वर्ण आभूषण की दुकान है । बीते शनिवार की रात को चोरों ने चंदन यादव की दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया । बगल में ही मिठाई की दुकान पर सो रहे पप्पू मोदनवाल की नीद खटर-पटर की आवाज सुनकर खुल गई । पप्पू मोदनवाल ने जब देखा कि पड़ोस के पप्पू यादव की दुकान का शटर तोड़कर चोर चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं तो , पप्पू मदन वाला चोरों की तरफ शोर मचाते हुए आगे बढ ने लगे । पप्पू मोदनवाल के इस व्यवहार से क्रोधित हो चोरों ने पप्पू मोदनवाल को गोली मार दी । गोली की आवाज और पप्पू की चींख सुनकर स्थानीय लोगों की बढतीभींड को देखकर चोरों ने वहाँ से भागने मे ही अपनी भलाई समझा । स्थानिय लोगों के अनुसार इस तरह की दुस्साहसिक घटना पूर्व में भी हो चुकी है ,लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से चोरों का मन काफी बड़ा हुआ है। पप्पू मोदनवाल का इस समय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।