चोर ,चोरी कर चले गये, दो घंटे बाद पंहुची पुलिस
सैदपुर-भैंस चोरी होने की सूचना के दो घंटे बाद डायल 100 वाहन के पहुंचने से नाराज स्थानीय थाना क्षेत्र के रईसपुर गांव निवासियों ने रविवार को स्थानीय थाने में प्रदर्शन किया। जिसके बाद कोतवाल शरद चन्द्र त्रिपाठी ने मामले में पीड़ित छोटे लाल प्रजापति की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर, जल्द भैंस चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सका।
शनिवार की रात रईसपुर गांव में चोर गांव निवासी छोटे लाल यादव की भैस चोरी कर, उसे पिकप पर लादकर भागने लगने तभी ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ गई। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना डायल 100 को दिया और पीकप का पीछा करने लगे। कुछ दूर तक पीछा करने के बाद चोर पीछा कर रहे ग्रामीणों पर पिकप में रखे पत्थरों से वार करते हुये फरार हो गये। घटना के दो घंटे बाद मौके डायल 100 के पुलिस कर्मियों के पहुंचे से ग्रामीणों आक्रोशित हो गये। सुबह होते ही दर्जनों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण स्थानीय थाने पहुंच गये और डायल 100 की लापरवाही को लेकर प्रदर्शन करने लगे। कोतवाल शरद चन्द्र त्रिपाठी से ग्रामीणों ने डायल 100 की शिकायत करते हुये कहा कि गांव के पास स्थित चर्च में ही अपना वाहन खड़ाकर डायल 100 के पुलिस कर्मी सोते रहे, अगर वह समय से पहुंच गये होते तो भैस चोरों को पकड़ा जा सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिन पूर्व भी इसी प्रकार गांव से भैस चोरी होने पर हमने चारों को दौड़ाया था, लेकिन वह हमपर फायर करते हुये भाग निकले। इसके बाद कोतवाल ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जल्द चोरों को पकड़ने का भरोसा दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हो सके।