चोर लाखों की चोरी कर गये और मुखिया जी सोते रहे
गाजीपुर – शहर कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव निवासी व्यवसायी सुनील पाल के घर की खिड़की का ग्रील काटकर चोरों ने गुरुवार की रात 60 हजार नकदी, आभूषण समेत चार लाख का माल पार कर दिया। अगले दिन जानकारी होने पर पीड़ित ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
सुनील पाल के पुत्र व बहू वैष्णो देवी धाम पर दर्शन के लिए गए थे, जबकि वे अकेले घर में सो रहे थे। इसी बीच मौका पाकर चोर ग्रील काटकर घर में घुस गए। चार आलमारी का लाकर तोड़ दिए। बहू के घर में रखा दो सूटकेश भी तोड़ दिए। इसके बाद लाखों के आभूषण व नकदी को पार कर दिया। इसकी जानकारी सुनील को अगले दिन हुई। उन्होंने इसकी जानकारी डायल 100 को दी। कुछ ही देर बाद पहुंची छानबीन शुरू कर दी। शाम में कोतवाली ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित सुनील से पूछताछ की