छठ पुजा के लिए बेदी बनाने जा रही किशोरी की दुर्घटना में मौत
गाजीपुर-रेवतीपुर थानाक्षेत्र में कार के धक्के से घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अतरौली गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह की 15 वर्षीया पुत्री मंजू सिंह रविवार की शाम छठ मईया की पूजा के लिए गंगा घाट पर बेदी बनाने जा रही थी, ताडीघाट-बारा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी। गंभीर रूप से घायल मंजू को परिजनों ने उपचार के लिए गाजीपुर शहर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। रेवतीपुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि अतरौली निवासी वाहन चालक विनोद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।