छह पुलिस कर्मी घायल , कार चालक गिरफ्तार

image

गाजीपुर-नंदगंज थाने के नायब दरोगा रामकिसुन प्रात : 8 बजे के लगभग अपने हमराही सिपाहियों के साथ शिकार पुर मे तालाब मे डूबे रिक्शा चालक अनिरूध्द आयु 50 वर्ष की लास कब्जे मे लेने जा रहे थे। धरवाँ स्थित शोहराब बाबा के मजार के पास गाजीपुर की तरफ से आ रही अम्बेस्डर कार पुलिस जीप से आमन्हे-साम्हनें की टक्कर हो गयीं। जीप कार की टक्कर मे नायब दरोगा, पुलिस कर्मी हरिशंकर तिवारी, प्रमोद सिह,राजीव कुमार, चंदन सिह,जीप चालक अशोक पान्डेय का नन्दगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार कराया गया। वलियां के परमानन्द पुर निवासी कार चालक वशीम को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply