छह वर्षीय बच्ची के अपहरण के प्रयास से क्षेत्र में सनसनी
गाजीपुर- शादियाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर शमशेर खान गांव में मंगलवार की दोपहर छह वर्षीय बच्ची के अपहरण की कोशिश से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि उसकी बहन द्वारा शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले। इस मामले में बच्ची के दादा इम्तियाज खान ने 100 पर सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना की। संजर खान की छह वर्षीय पुत्री मंतसा सामान खरीदने अपनी बहन गुड़िया के साथ गांव के बाहर स्थित दुकान पर जा रही थी। इसी बीच में एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और मंतसा को जबरदस्ती उठा लिए। गुड़िया द्वारा शेार मचाने पर बदमाश उसे उतारकर भाग निकले। दिनदहाड़े अपहरण के प्रयास का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सरजू नरायण तिवारी ने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।