आजमगढ़- जबरा मारे और रोवे ना दे , ठीक यही कहावत आजमगढ़ के तरवां थाने के एक गांव मे घटित हुई। तरवाऐ थाने के एक गांव निवासी महिला की तीन पुत्रियां है । एक बेटा सबसे छोटा है । 19 वर्षीय पुत्री सोमवार को सुबह 10:00 बजे घर से निकल कर खेत की ओर जा रही थी, इसी बीच गांव के मनबढ़ युवको ने छींटाकशी करते हुए, छेड़खानी करने लगे । लड़की ने इसका विरोध करना शुरू किया तो मनबढ़ युवकों ने दौडा लिया।शोर – शराबा सुनकर जब तक ग्रामीण बीच-बचाव करते , तब तक युवक लाठी डंडे से लैस होकर युवती के घर पर चढ़ गए । युवती की 18 वर्षिय छोटी, 30 वर्षिय बडी बहन तथा युवती की मां को भी लाठी डंडे से पीटा। सूचना जब पुलिस पहुंची तो पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया। गम्भीर रूप से घायल होने के कारण सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma