छेडख़ानी ने शोहदे को जेल पंहुचाया

गाजीपुर- जमांनिया कोतवाली की निवासी एक युवती के साथ छेड़खानी ने शोदहे को सलाखों तक पहुंचा दिया। मामला जमानियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा कर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक एक विद्यालय में कार्यरत युवती को स्टेशन बाजार निवासी एक व्यक्ति कई दिन से परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं बाइक से पीछा भी किया करता था। ऐसे में युवती ने गुरुवार की देर शाम कोतवाली में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई में देर न की। नगर के पांडेय मोड़ के पास से मोटर साइकिल के साथ शुक्रवार को उसे धर दबोचा। कोतवाल राजा राम ने बताया कि युवती की तहरीर पर जमानियां रेलवे स्टेशन निवासी युवक को पकड़ा गया है।

Leave a Reply