छोटे भाई ने बडे भाई समेत भतीजे को गोली मारा, वाराणसी रेफर

गाजीपुर- जर,जोरू ,जमीन जड झगड़ा के तीन इसी कहावत को सत्य साबित करने वाली घटना रेवतीपुर थानाक्षेत्र मे घटीत हुई। रविवार की सुबह जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई ने रिटायर्ड सूबेदार मेजर बड़े भाई और उनके पुत्र को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी गिरजाशंकर उपाध्याय को बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया है।
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के टौंगा गाँव में आज सुबह जमीनी विवाद में भाई ने अपने रिटायर्ड सी आर पी एफ से रिटायर्ड सूबेदार मेजर बडे भाई सर्वजीत उपाध्याय (75) को गोली मारी दी। जिन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था मे परिजन चिकित्सालय ले गये, जहां से वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया है। वहीं थाने पर सूचना देने जा रहे अपने भतीजे आई टी बी पी में तैनात बृजेश उपाध्याय 40 पर भी फायर किया लेकिन बाल बाल बच गया। जबकि इसी घटना के दौरान सर्वजीत का लड़का मनोज उपाध्याय भी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से हमले में प्रयुक्त बंदूक व खोखा बरामद कर लिया है।