छोटे लोहिया को सपा कार्यकरताओं ने किया याद

गाजीपुर- समाजवादी पार्टी विधानसभा सदर के कार्यकरताओं ने प्रखर समाजवादी जनेश्वर मिश्र की जयन्ती मनाया। जयन्ती समारोह मे सपा कार्यकरताओं को सम्बोधित करते हुए सदर विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश कमलेश यादव ने जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 7 बार केन्द्र मे मंत्री बनने के बाद भी छोटे लोहिया के पास न गाडी थी और न ही अपना बंगला था.।जनेश्वर मिश्र का जन्म ५ अगस्त 1933 को बलियाके शुभनथहीं के गांव में हुआ था। उनके पिता रंजीत मिश्र किसान थे। बलिया में प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद १९५३ में इलाहाबाद पहुंचे जो उनका कार्यक्षेत्र रहा। जनेश्वर को आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनों के साथ आगे बढ़ने में दिखी और समाजवादी आंदोलन में इतना पगे कि उन्हें लोग ‘छोटे लोहिया’ के तौर पर ही जानने लगे

Leave a Reply