छोला खाना बना मौत का कारण

गाजीपुर – भांवरकोल थानक्षेत्र के पखनपुरा गांव निवासी रामचीज राम का पुत्र मोनू राम (20) कबीरपुर मोड़ के पास लगे ठेला पर देर शाम करीब साढ़े सात बजे छोला खा रहा था। इसी दूकान पर कोटवा नारायनपुर निवासी रामनारायन भी छोला खा रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजरा हाईटेंशन का तार टूटकर गिर पड़ा, जिससे करेंट की जद में आने से मोनू राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामनारायन गंभीर रूप से झुलस गया। घायल राम नारायण को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दुर्घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। दुर्घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। मुआवजा की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर गाजीपुर-भरौली मार्ग पर रात साढ़े आठ बजे जाम लगा दिया। जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक रात पौने 9 बजे तक थानाध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय और क्षेत्राधिकारी जाम करने वालों को समझाने में लगे ।