जंगीपुर दलित मतदाता, भाग्यविधाता

गाजीपुर, जंगीपुर विधान सभा केचुनाव का मतदान की तिथि जैसे-जैसे निकट आ रही है ,राजनीति दलों मे बेचैनी बढती जा रही है
वैसे तो जंगीपुर विधान सभा का उपचुनाव सिधे-सिधे भाजपा बनाम सपा हैं। भासपा के ओमप्रकाश राजभर मुकाबले को त्रिकोणिय वनाने की पुरी कोशिश कर रहे है,उनका यह प्रयास कितना सार्थक होगा समय बतायेगा।जंगीपुर विधान सभा के उपचुनाव मे सपा हो या भाजपा दोनो दलो की वेचैनी दलित मतदाताओं की खामोशी को ले कर हैं । सपा के कैविनेट मंत्री का यह वयान कि” स्व०कैलाश यादव को सच्ची श्रधान्जलि बसपा ने प्रत्याशी न लडा कर दिया हैं ” जब की सब को पता है कि बसपा उपचुनाव नही लडती है। मतदाताओ को बहुत कुरेदने पर यह तो स्पष्ट हैं कि सपा के प्रति भारी आक्रोश है, लेकिन उट किस करवट बैठेगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा।