जनऔषधि केन्द्र के प्रवन्धक से मारपीट करनेवाला गया जेल

गाजीपुर-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद इस समय विवादों का केंद्र बन गया है। अभी दबंग स्टाफ नर्स के वायरल वीडियो का मामला चल ही रहा था कि देर शाम भांवरकोल थाना क्षेत्र के लोचाइन गांव निवासी जन औषधि केंद्र के प्रबंधक अंशुमान राय से गाली-गलौज व मारपीट के साथ तमंचा निकालने का मामला सामने आ गया। अंशुमान ने पुलिस को सूचना दी कि तिवारीपुर गांव के सुनील राय केंद्र पर बैठकर गाली गलौज करते हुए हाथापाई के साथ तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बीच बचाव कर कुछ लोगों ने किसी तरह से जान बचाई। प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने सुनील राय के खिलाफ मारपीट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर कर दिया। इस संबंध में शाहनिंदा चौकी प्रभारी संजय यादव ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।