जनता अपनी निगरानी मे सडक़ निर्माण कराये-विधायक सुनीता सिह

गाजीपुर- रक्सहा-दिलदारनगर बाईपास मार्ग का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने बुधवार की देर शा,म शिलापट्ट का फीता काट कर किया। कहा कि रक्सहा-दिलदारनगर बाईपास संपर्क मार्ग पूरे जनपद में सबसे खराब सड़क थी। सड़क को मानक के अनुसार आप लोग अपनी निगरानी में बनवाएं।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में जमानिया विधानसभा लूट-खसोट का अड्डा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। इस विधानसभा की अधिकांश सड़कों का स्टीमेट बन चुका है। वर्ष 2019 के अंदर सभी सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा। कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षी लोग लोगों को गुमराह करते हुए गलत प्रचार कर रहे हैं। इससे आप लोग सावधान रहें। जो भी केंद्र एवं प्रदेश की सरकार की योजनाएं हैं, उनको गांव-गांव, हर घर के लोगों को इसकी जानकारी दें। अधिशासी अभियंता रमेशचंद्र ने कहा कि रकसहा-दिलदारनगर बाईपास राज्य सड़क निधि योजनांतर्गत वर्ष 2018-19 जिसकी अनुमानित लागत 405.76 लाख का स्टीमेट है। इसको मार्च 2019 तक कार्य पूरा करना है, लेकिन हमारा प्रयास है कि इस सड़क को नवंबर 2018 तक पूरा कर दिया जाए। इस अवसर पर अमित जायसवाल, विनोद वर्मा, सुभाष सिंह, दीपक गुप्ता, नीतू वर्मा, जाफर खां, मनोज बाबा, दिनेश अकेला, अमजद खां, अनुग्रह जायसवाल, राजू गुप्ता, दिलीप जायसवाल, दुर्गा बाबा, कृष्णा खरवार आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता पंकज राय एवं संचालन सुनील सिंह ने किया

Leave a Reply