जमांनिया के हरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर पुलिस के गिरफ्त में
गाजीपुर- जमांनिया कोतवाली क्षेत्र के हरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर अजीत यादव को पुलिस ने रविवार की शाम करीब 6:45 बजे गिरफ्तार कर लिया।कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिरी की सूचना के आधार पर दबिश देकर वारंटी हिस्ट्रीशीटर अजीत यादव को गांव से पकड़ लिया गया है । उससे पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के ऊपर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें से एक मामला नंदगंज थाने है तथा एक मामला मरदह थाना में दर्ज है ।उसके ऊपर 307 जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। न्यायालय में उपस्थित ना होने पर वारंट जारी किया गया है। जिस पर उसकी गिरफ्तारी की गई।