जमांनिया- नंशे ने किया परिवार का नांश

गाजीपुर- जमांनिया कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले गांव बेटाबर मे स्व०मैनेजर तिवारी के दो बेटे है । बडे बेटे का नाम है अजय तिवारी और छोटे बेटे का नाम है बिजय तिवारी। दोनो भाई शादीशुदा है। दोनो भाई दारू के नशे आदि है। कल रात दोनों भाईयों ने साथ साथ दारू पिया और रोज की भांति आपस मे झगडने लगे। आये दिन झगडने की आदत से परिचित परिवार के लोग दोनों को झगते हुऐ छोड कर खाना खा कर सोने चले गये। आपस मे लडते झगते दोनों भाईयों मे से छोटे भाई विजय तिवारी (30वर्षीय) को इतना क्रोध आया कि उसने अपने बडे भाई अजय तिवरी आयु 35 वर्ष के पीठ मे कस कर छुरा भोंक दिया। परिवार के लोगे ने अजय के चींख पर कोई ध्यान नहीं दिया। बडे भाई को चाकू मारने के बाद बिजय तिवरी रात्रि मे ही फरार हो गया। सुबह परिवार के लोगों ने जब अजय को मृत देखा तो , कोहराम मच गया। अजय की पत्नी गीता की तहरीर पर पुलिस ने एफ.आई.आर.दर्ज कर फरार बिजय की तलाश कर रही है। स्व० मैनेजर तिवरी पी.ए.सी. के कांस्टेबल पद से रिटायर थे । अजय और विजय मे पिता की मृत्यु बाद ही बंटवारा हो गया था। विधवा माँ अजय के साथ रहती थी।
