जमांनिया पियक्कड़ भाई जेल में

गाजीपुर- जमांनिया कोतवाली क्षेत्र के देवा- बैरनपुर गांव के पास मंगलवार की देर रात नशे में धुत युवक द्वारा बीच सड़क पर खड़ा होकर ट्रक चालकों से गाली गलौज करना महंगा पड़ा। सूचना पाकर पहुँची देवरिया चौकी पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। रात्रि में ही कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवक का मेडिकल करा कर बुधवार की सुबह शांति भंग में चालान कर दिया। चौकी प्रभारी विजयकांत द्वीवेदी ने बताया कि पकड़ा गया युवक अशोक यादव पुत्र लल्लन यादव देवा बैरनपुर का निवासी है और नशे में धूत ट्रक चालको से गाली गलौज कर रहा था। सूचना मिलने पर उसे पकड़ा गया है और सीआरपीसी की धारा 151 के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया है।