जमांनिया में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का ठहराव आज से

गाजीपुर – जमानियां रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से 12141 व 12142 पाटलिपुत्र लोकमान्यतिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव शुक्रवार से होने को लेकर नगरवासी काफी उत्साहित हैं। ट्रेन संख्या 12141 डाउन लाइन में गुरुवार की देर रात्रि 1:26 बजे रुककर 1:28 बजे खुलेगी। वही अप में 12142 बनकर पाटलिपुत्र से लोकमान्य तिलक को जाने वाली ट्रेन शुक्रवार की दोपहर स्थानीय स्टेशन पर 1: 14 बजे रुकेगी और 1:16 बजे रवाना होगी। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा स्थानीय स्टेशन को महत्त्वपूर्ण ट्रेन का सौगात देने से नगरवासी गदगद हैं। डाउन लाइन में रात्रि में ट्रेन के ठहराव को लेकर नगरवासियों द्वारा स्टेशन के पीछे रात्रि संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लोगों को कहना है कि उक्त ट्रेन के पायलट और गॉर्ड का जोरदार ढंग से स्वागत किया जायेगा। वहीं दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जमानियां स्टेशन पर 12141 व 12142 के ठहराव की सूचना एक सप्ताह पूर्व ही स्टेशन को मिल गयी है।