जमांनिया विधायक के वायरल आडियो का सच क्या है ?

गाजीपुर -गाजीपुर जनपद के जमानिया से विधायक सुनिता सिंह हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं । पिछले दिनों उनके पति ने बिजली विभाग के इंजीनियर को धमकी दिया था। उसके बाद अब एक नया ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें विधायक सुनीता सिंह किसी व्यक्ति से बात कर रही हैं और उससे शिकायत कर रही हैं कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले छुटभैए, दबंग और कारोबारी उन्हें बिना बताए थानों से मिलकर यह काम धड़ल्ले से कर रहे हैं । वह सामने वाले को हिदायत देती हैं कि ऐसा नहीं चलेगा , उन लोगों से बोले कि वह आकर उनसे मिले । सामने वाला भी उन्हें भरोसा दिलाता है कि सभी काले धंधे के कारोबारी उनसे जल्द मिलेंगे । इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर योगी सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है। अब बड़ा सवाल ये है कि जमानियां विधायक आखिर क्यों शराब तस्करी, से लेकर अवैध खनन, ओवर लोड बालू, पशु तस्करी आदि से जुड़े असामाजिक कारोबारियों से मिलना चाहती है। पुलिस की मासिक समीक्षा बैठक में गाजीपुर आए आईजी ज़ोन विजय सिंह मीणा ने विधायक सुनीता सिंह के वायरल ऑडियो पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे इस वायरल वीडियो की कोई जानकारी नहीं है लेकिन अब उसकी जांच कराकर अगर उसमें पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो फिर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बड़ा सवाल यह है कि भाजपा सरकार की नीतियों को उसके जब अपने विधायक मानने को तैयार नहीं है तो फिर दूसरे अपराधियों और काले कारोबारियों से क्या उम्मीद की जाए। गाजीपुर टुडे वायरल ऑडियो में सुनीता सिंह के आवाज की पुष्टि नहीं करता है

Leave a Reply