जमानियाँ आंगनबाडी कार्यकर्तीयों ने एन.एच. 24 किया जाम
गाजीपुर – जमानियाँ की आंगनबाडी कार्यकर्तीयो ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को जाम कर दिया कर दिया । जमानियाँ की आँगनबाडी कार्यकर्तीयो का कहना है कि ” हमे राज्यकर्मचारी का जब तक दर्जा नही मिलेगा , हम अपनी माँग को लेकर काम बंन्द – कलम बंन्द हडताल जारी रख्खेगें “” । कार्यकर्तीयो ने आरोप लगाया कि प्रति बोरी पुस्टाहार पर सुपरवाईजर 50 रु घुस लेती है यानि प्रत्येक कार्यकर्ती से 500 रु की घुस का मतलब सिर्फ जमानियाँ से 500× 300 कार्यकर्तीयां = 150000 लाख की घुस सिर्फ जमानिया से पुष्टाहार की बोरी से सुपरवाईजर और सी.डी.पी.ओ. बटोरती है । हाटकुक का आधा पैसा यानि 4000 रु का आधा 2000 रु० सुपरवाईजर के माध्यम से सी.डी.पी.ओ. और डी.पी.ओ. वसूलती है । गाँव और समाज को जिन्हे चोर कहना चाहिए वो लोग हमे चोर कहते है । अब नौकरी रहे या जाय हम आर-पार की जंग लडेगे ।