जांम के झांम से बिलबिलाते रहे लोग

गाजीपुर- मंगलवार की अल सुबह गाजीपुर जमानियाँ सैय्यदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर हमीद सेतु के पास जमानियाँ से बालू लेकर गाजीपुर की तरफ जा रहा ट्रक का इंजन खराब हो गया ।काफी प्रयास के बाद भी उसकी मरम्मत नहीं हो सकी जिसके चलते देखते-ही-देखते दोनों तरफ वाहनों की काफी लंम्बी कतारें लग गई ,जाम इस कदर था कि पैदल चलना भी दुश्वार हुआ। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन, एंबुलेंस भी फसें रहे। चिलचिलाती धूम में पसीने से तरबतर लोग पानी के लिए तरस गये। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाएं, छात्र छात्रायें, सरकारी, गैरसरकारी कर्मचारियों के साथ दिखी।साथ ही शादी विवाह संम्पन्न कराने के बाद अपने-अपने घरों को लौट रहे लोग भी जाम में बिलबिलाते रहे। हालाकिं पुलिस ने जाम समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक जाम छुडाने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी।