जाको राखे साईयां,मार सके ना कोय

गाजीपुर- मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम पडिता निवासी 65 वर्षिय वृद्ध ममता देवी रविवार को

image

गाजीपुर स्थित स्टीमर घाट पर माँ गंगा का दर्शन, पुजन व स्नान करने आयी थी।। गंगा स्पर्श करते समय पैर फिसलने के कारण वह उफनाती गंगा के लहरों मे वहने लगी। गंगा की तेज धारा ने ममता देवी को जिलामुख्यालय से 22  किलो मिटर दुर सेमरा गंगा घाट तक ले गयी वाहा सेमरा निवासी शर्मा राय व गंगा राय ने वृद्ध को गंगा से निकाल कर जान वचाया।

Leave a Reply