जा रहा था दवा लेकर लेकिन रास्ते में – – – – –
गाजीपुर – मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन मंडी गेट के सामने की है, जहा एक बोलेरो और मोपेड में आमने सामने टक्कर हुई। इस टक्कर मे मोपेड सवार एक व्यक्ति की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह तकरीबन 11 बजे के आसपास की हैं । युसूफपुर रेलवे स्टेशन मंडी गेट के सामने कासिमाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो और मुहम्मदाबाद से दवा लेकर घर जा रहे एक मोपेड सवार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर मे मोपेड सवार मुराली बिंद आयु 45 वर्ष, ग्राम चकमुकरी बरेजपुर निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के साथ मोपेड़ पर उसका पुत्र भी सवार था जो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसको इलाज के लिए मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां उसका इलाज अभी चल रहा है। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक मय गाड़ी मौके से फरार हो गया। घटना के संदर्भ में मुहम्मदाबाद थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही साथ मे मृतक के पुत्र को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद भिजवा दिया गया। मौके से फरार गाड़ी और उसके चालक की तलाश की जा रही है।