जा रहे थे शादी में , पंहुच गये अस्पताल
गाजीपुर- सैदपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर भीमापार के पास सोमवार को पिकअप द्वारा धक्का लगने से एक बाइक पर दो सवार घायल हो गए। कैथवलियां गांव निवासी राहुल (18) को गंभीर, जबकि दूसरे सवार आजमगढ़ निवासी अमरजीत को आंशिक चोटें आईं। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। राहुल की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। उधर, चालक पिकअप छोड़ मौके से फरार हो गया। बाद में भीमापार पुलिस चौकी की पुलिस पिकअप को चौकी पर ले आई। दोनों युवक शादी समारोह मे शामिल होने जा रहे थे।