जिलाचिकित्सालय गाजीपुर जहां आयेदिन चोरी आमबात है

गाजीपुर-गोरा बाजार स्थित नव निर्मित जिला अस्पताल पूर्व की प्रदेश सरकार द्वारा जनता को समर्पित किया गया था। जिसमें आधुनिक मशीनों एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज पूर्ण रूप से किया जा सके। परंतु वर्तमान समय में चोरों ने जिला अस्पताल को चोरी का निशाना बना रख्खा हैं। जिसमें चोरों ने शौचालय, आर ओ मशीन व पानी की टंकी की टोटी, वासबेसिन की टोटिया, यूरिनल की टोटियो को चोरों द्वारा गायब कर दिया जा रहा है। जिला अस्पताल में पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा होमगार्ड की तैनाती दिन और रात के लिए की गई है। फिर भी आए दिन चोर चोरी को अंजाम दिए जा रहे हैं। जिस से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब इसमें पुलिस प्रशासन द्वारा ड्यूटी पर तैनात किए गए होम गार्डों की लापरवाही है या फिर जिला अस्पताल के प्रभारी सी एम एस की व्यवस्था में चूक है, यह जाँच का बिषय है।