जिलाधिकारी कीअध्यक्षता में आई.जी.आर.एस. की बैठक

जिलाधिकारी गाजीपुर के.बालाजी के अध्यक्षता में
आई0जी0आर0एस0 की बैठक आज दिनांक 17.03.2018 को राईफल क्बल सभागार में
सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होनें समस्त विभागवार लंबित सन्दर्भो की
विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जल निगम में 02, भुमि सुधार 02, जिला
पंचायत राज अधिकारी 02, खण्ड विकास अधिकारी मनिहारी में 02, युवा कल्याण
में 02, सहायक विकास अधिकारी भदौरा 02, खण्ड विकास अधिकारी भदौरा 01,
क्रीडा अधिकारी 01, खण्ड विकास अधिकारी बिरनों 01, सिचाई 01, आदि विभागो
में प्राप्त शिकायतो का निस्तारण न किये जाने व उक्त शिकायतों के समयावधी
के बाद लंबित होने की स्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए
सख्त निर्देश दिया की जल्द से जल्द समस्त लंम्बित सन्दर्भो का निस्तारण
कर लिया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवारी क्षम्य नही होगी । बैठक में
उन्होनें बताया कि इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर की जाती है तथा शिकायतो
का फीडबैक लिया जा रहा है एवं उनसे टेलिफोनिक वार्ता भी की जा रही है।
शासन स्तर पर शिकायत पत्रों का डिफाल्टर एवं गुणवत्ता के आधार पर
निस्तारण को चेक किया जाता है। जिसके आधार पर फीडबैक दर्ज कर रैंकिग
निर्धारित किया जाता है । उन्होनें समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि
शिकायतो का निस्तारण निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण करे, शिकायतो के
निस्तारण के उपरान्त सम्बन्धित व्यक्ति को आश्वस्त किया जाय कि उनकी
शिकायत का निस्तारण सही ढंग से हुआ है कि नही इसके लिए सम्बन्धित वरिष्ठ
अधिकारी शिकायकर्ता से स्वयं सम्पर्क कर उनकी समस्या का समाधान करें। इस
अवसर पर अपर जिलाधिकारी (भू0रा0) श्रीराम यादव, जिला विकास अधिकारी राकेश
कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि, उपजिलाधिकारी जखनिया,जमानियां, एवं समस्त
जनपद स्तरीय अधिकारी , उपस्थित थे।

Leave a Reply