जिलाधिकारी नें सौचालय निर्माण व स्वच्छता में लापरवाही पर चेताया

गाजीपुर- जिलाधिकारी के0बालाजी ने आज विकास खण्ड रेवतीपुर परिसर में विकास खण्ड जमानियां, भदौरा एवं रेवतीपुर ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी/सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत समस्त सचिव एवं सम्बन्धित ब्लाक समन्वयक के साथ खुले में शौच मुक्त कराने हेतु शौचालय निर्माण एवं
स्वच्छता के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने विकासखण्डवार समस्त सचिव से शौचालय निर्माण हेतु प्राप्त लक्ष्य, बजट, आवंटन एवं लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। प्रेम प्रकाश दूबे सहायक विकास अधिकारी पंचायत
जमानियां के कार्य मे लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त हिदायत दी। उन्होने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में कही कोई दिक्कत आ रही है तो इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारी को दे सकते है, बजट के अभाव में निर्माण कार्य किसी भी स्थिति में न रूके एवं बजट हेतु अपने उच्चाधिकारी से माग करें। उन्होने कहा कि वेस लाईन सर्वे के अनुसार कार्य करने की जरूरत है किसी भी पात्र लाभार्थी का पैसा नही रूकेगा, इसका उन्होने विश्वास दिलाया और कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्हाने कहा कि गावों में सचिव,आशा,आंगनवाड़ी,स्वच्छताग्रही, के माध्यम से शौचालय उपयोग हेतु प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीणों को समझाने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी एवं सचिव को गावों मे साफ-सफाई हेतु सफाईकर्मियो की टोली बनाकर समस्त ग्राम
पंचायतो में वृहद स्तर पर सार्वजनिक स्थानों, स्कूलो, पंचायत भवनों,आंगनवाडी केन्द्रो, स्वास्थ्य केन्द्र, हाट-बाजार, धार्मिक स्थलो, स्कूल के शौचालय आदि स्थानो पर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि
जनपद में स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत वृहद स्वच्छता अभियान का कार्यचल रहा है जल्द ही सर्वेक्षण की टीम आयेगी जिसमें स्वतंत्र एजेंन्सी
द्वारा गावो में साफ-सफाई की स्थिति एवं नागरिको की फीडबैक लेते हुए उनकी सोच का अनुमान लगाकर स्वच्छता स्थिति पर संख्यात्मक एवं गुणात्मक आंकलन कर जनपद की रैकिंग तय की जायेगी। जिलाधिकारी ने उपस्थित सचिव को राज्य वित्त/13वा वित्त के बजट से सुहवल, रेवतीपुर,मलसा, देवरिया आदि गावो में जल जमाव की स्थिति को देखते हुए नाली निर्माण कराने को कहा।
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर का निरीक्षण किया वहा पर तैनात चिकित्सको की संख्या, दवाईयो के स्टाक एवं प्रसव केन्द्र की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक मे जिला
विकास अधिकारी एम0लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, खण्ड विकास
अधिकारी/स0खण्ड विकास अधिकारी रेवतीपुर, जमानियां, भदौरा, सचिव, एंव
ब्लाक समन्यवय उपस्थित थे।

Leave a Reply