जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, लेकिन क्यों ?
गाजीपुर – आये दिन अबैध बालू के खनन् की अखबारों मे खबर छपने की सत्यता को जानने के लिए जिलाधिकारी के.बालाजी ने आज
ताड़ीघाट में बालू खनन के सम्बन्ध में औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान स्थिति सामान्य रही । मानक के अनुरूप सही पाया गया । मौके पर उपजिलाधिकारी जमानियां सत्य प्रकाश मिश्रा , खनन अधिकारी जितेश कुमार भी साथ में उपस्थित थे।