जिलापंचायत सदस्यों के हैंन्डपंम्प लगाने का प्रस्ताव मंजूर

गाजीपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष आशा देवी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में समस्त जिला पंचायत सदस्य व अधिकारियो कीबैठक सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम बैठक में सदस्यो द्वारा एक- एक करके अपने
अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत की समस्याओं को रखा गया जिसमें विद्युत,स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, हैण्डपम्प, सोलर लाइट, सड़क, नहरो की साफ सफाई,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायती विभाग (सफाई कर्मी), जर्जर तार,
खेतो की सिचाई हेतु पम्पसेट एवं अन्य विषयो पर चर्चा की गयी। सदस्यो द्वारा चर्चा के दौरान सैदपुर कैनाल में लो बोल्टेज की समस्या, सिधौना से गोरहट तक का मार्ग खराब, भोजपुर में विद्युत की समस्या, पुलिस लाईन चिरघर पर सोलरलाईट, कुन्दनपुर से कटरीया गांव की सड़क, हैण्डपम्प की समस्या,
ताजपुर माझा में 11 हजार लाईन की समस्या, बौरी ग्राम में सामुदायिकस्वास्थ्य केन्द्र की समस्या, बिरनो में विद्युत, करण्डा व चोचकपुर में पशु अस्पताल व डाक्टर की अनुपलव्धता, भदौरा ग्राम में रास्ता क्षतिग्रस्त होने गहमर से बनकटा तक विद्युत आपूर्ति की समस्या एवं विधवाओ को आवास की समस्या के बारे मे जानकारी दी गयी।मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया ने विजली विभाग सैदपुर के अभियन्ता को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर हाई बोल्टेज या लो बोल्टेज को ठीक कराकर ट्यूबुल को चालू कराया जाय। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि 5 कनेक्शन पर 1 पोल दिया जा रहा है सर्वे का कार्य चल रहा है उन्होने निर्देश दिया कि जहा विद्युत की समस्या और तार की समस्या व ट्रान्सफार्मर की समस्या हो उसका तुरन्त निस्तारण किया जाय। पोल जहा जर्जर है उसे भी ठीक कराया जाय और 11 हजार के लटके हुऐ तार को एक सप्ताह
के अन्दर ठीक किया जाय। पी0डब्लू डी0 के अभियन्ता को क्षतिग्रस्त सड़को को मौके पर जाकर जांच करने और जिसका पैसा पास कर दिया गया है उसे बनवाने की प्रक्रिया चालू किया जाय। जिला पंचायत सदस्यो द्वारा पिछली बैठक में हैण्डपम्प की मांग को स्वीकृत प्रदान कर दी गयी है। सोलर लाईट लगाने हेतु
शासन को अवगत करा दिया गया है। अधि0अभि0सिंचाई खण्ड द्वितीय को निर्देश
दिया की जिस ग्राम पंचायतो में समस्या आ रही है वहा पम्न कैनाल को ठीक कराया जाय। पंचायती विभाग को भी निर्देश दिया कि सफाई कर्मी की तैनाती की जाच कराकर गाव की साफ सफाई पर ध्यान दिया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है वहा डाक्टरो की
उपस्थिति चेक कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय और उपचार हेतु डाक्टरो की व्यवस्था तत्काल की जाय। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। पशुचिकित्साधिकारी को जनपद मे पशुओं के उपचार हेतु 6 पशु चिकित्सा
केन्द्र प्रास्तावित है उसे तत्काल बनवाया जायेगा और डाक्टर की उपस्थित सुनिश्चित की जायेगी।समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर सदस्यो द्वारा
शादी विवाह योजना में 251 जोड़ो को विवाह कराया जाना है उसे फार्म में भरकर 10-10 का एक ग्रुप बनाकर अपने क्षेत्र में शादी विवाह योजना का कार्यक्रम सफल कराया जाना है उस पर सभी सदस्यो की सहमति प्रदान की। जनपद
में 2000 वृक्ष लगाने का भी लक्ष्य पूरा करना है। बैठक में मा0 सदस्य विधानसभा जंगीपुर के डा0 विरेन्द्र कुमार यादव, मा0 सदस्य विधान परिषद केदार नाथ, अपर मुख्य अधिकारी सुरेश कुमार एवं जनपद के अधिकारी उपस्थित
रहे।

Leave a Reply