जिला के 4307 वनवासी परिवारों को मिलेगा पीएम आवास

284

गाजीपुर- स्वच्छ भारत मिसन की बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारीयों को निर्देश दिया कि जनपद में चिन्हित मुसहर जाति के 4307 परिवारों को भारत सरकार की तरफ से प्रधान मंत्री आवास उपलब्ध करायी जायेगी। जिनका स्थलीय निरीक्षण करते हुए उनके नाम का मिलान कर उसकी प्रमाणित प्रस्तावित सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि मुसहर जाति के वे लोग जिनको मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है उसे इस योजना का लाभ नही दिया जायेगा। उन्होंने खुले में शौच से मुक्त के सम्बन्ध में बताया कि शौचालय निर्माण में जनपद में प्राप्त लक्ष्य के नजदीक पहुँच रहे है। उन्होंने विकास खण्ड वार प्रति दिन शौचालय निर्माण की स्थिति जानी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अपेक्षित रूचि लेते हुए जिस ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण की प्रगति कम है उसे अधिक से अधिक मिस्त्री व लेबर लगा कर युद्ध स्तर पर लगकर 30 नवम्बर तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा,डी0सी0 मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे एंव समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries