जिला चिकित्सालय गोराबाजार मे स्थानान्तरित करने के लिये हंगामा

गाजीपुर – जिलापंचायत की बैठक मे गाजीपुर जिलाचिकित्सालय को गोराबाजार मे स्थानान्तरित करने को लेकर सपा और भाजपा के जनप्रतिनिधीयों मे काफी नोक छोंक हुई। सपा के जंगीपुर विधायक डा० विरेन्द्र यादव ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी से यह जानना चाहा कि ” अभी तक जिला चिकित्सालय का गोराबाजार के नवनिर्मित 200 बेड के हास्पीटल मे स्थानान्तरण क्यो नही हुआ। इस पर सांसद प्रतिनिधी शुनील सिह ने कुछ आपत्ति जताया , इस सपा विधायक ने कहा कि पैसा सपा सरकार का और शीलापट्ट भाजपा सांसद के नाम का हम नही लगने देगे। सपा विधायक का इसारा वर्तमान जिलाचिकित्साय मे नवीन महिला वार्ड के लोकार्पण मे सांसद के नाम लगे सीलापट्ट के तरफ था। वैसे सपा सरकार के धर्मार्थ कार्यमंत्री विजय मिश्रा विधान सभा चुनाव से पुर्व ही गोराबाजार मे नवनिर्मित जिला चिकित्सालय का लोकार्पण कर चूके है। वाराणसी के मंण्डलायुक्त ने 15 अगस्त तक  का समय गोराबाजार मे चिकित्सालय स्थानान्तरण हेतू जिला प्रशासन को दिया था।

Leave a Reply