जिला चिकित्सालय में क्यों भड़के,संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य
गाजीपुर- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के गाजीपुर आगमन के एक दिन पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग लखनऊ के संयुक्त निदेशक डा० ए०के० राय गुरुवार की दोपहर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में कई खामियां पाई। जिसमे दवा वितरित काउंटर पर प्रशिक्षु नर्सिंग की छात्राओं से दवा वितरण कराया जा रहा था, इस पर संयुक्त निदेशक ने चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाया और सख्त निर्देश दिया कि यदि छात्राओं द्वारा किसी मरीज को गलत दवा दे दिया गया तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ? उन्होने सख्त निर्देश दिया कि डाक्टरों के चेम्बर के बाहर बड़े अक्षरों में नाम लिखा जाये जिससे कि मरीजों को आसानी रहे। जिला अस्पताल परिसर में पार्क निर्माण कराने का भी निर्देश दिया। हास्पिटल के जनऔषधि केन्द्र म़े जो दवा उपलब्ध है उसका भी लिस्ट बनाकर काउंटर के बाहर चस्पा करें। उन्होने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यहां के हास्पिटलों की व्यवस्था सही नही है इसको जल्द से जल्द सही कराने का निर्देश दे दिया गया है।