गाजीपुर की आंगनबाडी कार्यकरत्रीयां कल 31 मई को जिलाधिकारी गाजीपुर से राईफल क्लब मे अपनी बात अपने प्रतिधियों के माध्यम से रख्खा । आंगनबाडी कार्यकरतीयों के पक्ष मे बात रखने के लिये जिला संरक्षक सुरज प्रताप सिह, निर्मला सिह, नासरिन बानो,आशा पटेल, चन्द्रप्रभा सिह, सुनीता पान्डेय ने भाग लिया। जिलाधिकारी बीना किसी वार्ता के धरने पर बैठने से काफी नाराज दिखाई दिये। जिलाधिकारी के समक्ष जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रभा सिह कुछ भी बोलने मे असमर्थ दिखी। मुहम्मदाबाद ब्लाक अध्यक्ष नासरिन बानो ने जब बोलना चाहा तो जिलाधिकारी ने उन्हे बोलने से रोक दिया, इसी प्रकार जब जिला संरक्षक ने बोलना चाहा तो जिलाधिकारी ने उन्हे भी बोलने से रोक दिया। जिलाधिकारी के यह समझाने पर कि आप आंगनबाडी कार्यकरतीयों को न तो किसी का नाम काटना है और न ही किसी का नाम बढाना है। इस मे सिर्फ बैंक खाता नं०, आधार नं०, बिजली कनेक्सन संख्या, गैस कनेक्सन का बिबरण निर्धारित प्रोफार्मा पर भर कर उपलब्ध कराना है। इस पर जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा सिह ने कार्य करना स्वीकार कर लिया। जिलाध्यक्ष के कार्य स्वीकार करने से जिला के आंगनबाडी कार्यकरतीयों मे काफी आक्रोश ब्यापत है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma