गाजीपुर – जिला पत्रकार एसोसिएशन का चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। जिलाध्यक्ष पद पर गुलाब राय, कोषाध्यक्ष इंद्राषन यादव, सह सचिव नागेंद्र पांडेय, आय-व्यय निरीक्षक दुर्गविजय सिंह निर्विरोध निर्वाचित हो गये। महामंत्री पद पर पवन श्रीवास्तव ने शिवप्रताप तिवारी को 39 मतो से पराजित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रमौलीय पांडेय 65 मत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए पंकज पांडेय को 57 वोट मिलें। उपाध्यक्ष पद में अभिषेक सिंह पराजित हो गये। निर्वाचन अधिकारी मंडल आरसी खरवार, विनय सिंह, अशोक श्रीवास्तव, विनोद पांडेय, अनिल उपाध्याय ने विजयी प्रतयाशियों की घोषणा किया। कुल 78 मतदाताओं में से 74 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
