जी हां अब बिजली विभाग आप के द्वार

गाजीपुर- अब विद्युत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने, संशोधन एवं नए कनेक्शन के लिए संबंधित विभाग के कार्यालय पर जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। विद्युत वितरण खंड प्रथम के कासिमाबाद उपखंड में कैश वैन का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया। यह वैन घर-घर जाकर वसूली सहित अन्य काम करेगी जिससे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी। शुक्रवार को वैन को लालदरवाजा उपकेंद्र से अधिशासी अभियंता एके ¨सह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं को बिल जमा एवं संशोधन कराने के साथ नया कनेक्शन लेने के लिए उनको कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। इसमें समय की बर्बादी के साथ आर्थिक नुकसान होता था। किसानों को खेती-किसानी का काम छोड़ कर बिल भुगतान के लिए उपकेंद्र कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इससे विद्युत विभाग का भी नुकसान होता था लेकिन अब किसानों को इसके लिए उपकेंद्रों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। बिल भुगतान के लिए विभग की वैन उनके द्वार जाकर उनकी समस्याओं का समाधान निकालेगी। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि ग्राहकों की सहूलियत के लिए वैन का संचालन शुरू कर दिया गया है जो अब उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर वसूली करेगी।

Leave a Reply