जौनपुर- आंगनबाडी कार्यकरतियों ने किया मडियाहुं विधायक लीना तिवारी का सम्मान

जौनपुर की महिला आंगनबाडी कार्यकरतीयों ने मडियाहुँ की नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमति लीना तिवारी का जौनपुर की महिला आंगनबाडी कार्यकरतीयों ने तिलधारी ईन्टर कालेज के ठा०मार्कंडेय सिह हाल मे नागरीक अभिनंन्दन व स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिला सम्मेलन मे वाराणसी से उषा सिह, अमेठी से आशा मौर्य, शिव सेवा संस्थानम् के अध्यक्ष स्वामी अंबुज्जा नन्द महराज, ई०सातिविक तिवारि, महमंत्री मिनाक्षी शुक्ला , संरक्षक  राकेश कुमार श्रीवास्तव आदि हजारों कार्यकरतीयों ने भाग लिया। जौनपुर महिला आंगनबाडी कार्यकरतीयो की जिला अध्यक्ष श्रीमति सरिता सिह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि ” यदि हम किसी को उत्तर प्रदेश की सत्ता मे बैठा सकते है तो सत्ता से बाहर भी कर सकते है। मडियाँहु विधायक लीना तिवारी ने कहा कि महिला आंगनबाडी कार्यकरतीयों के हित  की बात उत्तर प्रदेश के विधान सभा मे उठाने वाली मै प्रथम विधायक हो उंगी।

Leave a Reply