जौनपुर-और इसे कहते हैं बाहुबली पुर्व सांसद

जौनपुर- अपहरण और धमकी देने के आरोप में जौनपुर जिला जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किल कम हो गई है।पूर्व सांसद पर मुकदमा लिखवाने वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (जल निगम) के मैनेजर अभिनव सिंघल अपने बयान से पलट गए है। सिंघल में कोर्ट में शपथ पत्र देते हुए कहा कि मानसिक तनाव के चलते उन्होनें धनंजय सिंह पर अपहरण और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी मुकदमा पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ लड़ना नहीं चाहते,अब इस मामले में अगली सुनवाई 20 मई को होगी। इस मामले में पचहटिया स्थित जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में 10 मई को पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ तहरीर देकर अपहरण और धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भारी पुलिस बल के साथ आवास से गिरफ्तार कर लिया था। बता दें पूर्वांचल के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को रविवार देर शाम जौनपुर पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था. आपराधिक छवि वाले धनंजय सिंह पर जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण करने और उन्‍हें धमकी देने का आरोप है. मामले में प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि जौनपुर में एक शिकायत पर धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत की जांच में सबूत मिलने पर ये गिरफ्तारी हुई है. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया था।

Leave a Reply