टावर की बैट्री पर चोरों ने किया हाथ साफ

गाजीपुर-शहर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर में लगे निजी कंपनी के टावर से चोर सोमवार की रात 15 बैट्री उड़ा ले गए। बैट्री बैंक में 24 बैट्री होती है। अगले दिन जानकारी होने पर टावर के टेक्नीशियन चंदन राय ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी। चंदन राय ने बताया कि इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख हैं।