ट्रक और टेम्पो की टक्कर मे एक की मौत 6 की हालत गंभीर

जमांनिया ( गाजीपुर)- जमानिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव देवरिया में स्थित गुरुकुल पतंजलि विद्यापीठ मैं बी.टी.सी.की परीक्षा देकर , एक दर्जन छात्राएं अपने घर गाजीपुर आ रही थी । अचानक उनके बैठे हुए टेंपो को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया । ट्रक की टक्कर से टेंपो उछल कर दूर जा गिरा । इस दुर्घटना में बीटीसी की एक परीक्षार्थी पूनम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल छात्राओं में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया । गया 4 छात्राओं का इलाज गाजीपुर जिला चिकित्सालय में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर गाजीपुर जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक ,ए.डी.एम.,उप जिलाधिकारी तत्काल जिला चिकित्सालय में पहुंचे और घायल छात्राओं के उपचार की जानकारी लिया। दुर्घटना सुहवलथाना क्षेत्र के डूहियां गांव के पास हुई।