ट्रक ने कुचला हालत गंभीर, वाराणसी रेफर
गाजीपुर- करीमुददीनपुर थाना क्षेत्र के भट्ट सराय गांव के ब्रजेन्द्र शर्मा (56) गुरुवार की शाम ताजपुर बस स्टैंड के पास ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन इलाज के लिए वाराणसी ले गए। वह बस स्टैंड के पास बैठकर मोबाइल से बात कर रहे थे। इसी दौरान बलिया की ओर से जा रहा ट्रक का पहिया उनके पैर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज कराया। हालत गंभीर होने पर वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया।